The Indian Council of Medical Research (ICMR) on Monday released revised strategy for COVID-19 testing as the number of infected people across the country crossed 96,000-mark. The revised strategy proposes all symptomatic individuals with a history of international travel in the last 14 days to be tested. It also added that all symptomatic contacts of laboratory-confirmed cases, healthcare workers/ frontline workers involved in containment and mitigation of COVID-19.
पिछले महज 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 5242 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 96169 हो गई है। कोरोना वायरस पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की जान भी ले चुका है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3029 हो गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दे रहा है। जिसके लिए अब ICMR ने कोरोना जांच की नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के आधार पर ही लोगों की जांच की जाएगी।
#Coronavirus #Covid-19 #CoronaTest #ICMRGuideline