amarsar-gram-panchayat-sarpanch-omprakasha-saini-shot-dead
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले की अमरसर ग्राम पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है। फिलहाल ना हत्या के कारणों का पता चल पाया है और ना ही आरोपियों का। सरपंच की हत्या से गांव में आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई हुई है।