Vat Savitri Vrat 2020: Lockdown में वट सावित्री पूजा कैसे करें | Vat Savitri Puja in Lockdown

Boldsky 2020-05-19

Views 2

Vat Savitri Vrat will be observed on May 22 this year. This day is celebrated by married women who pray for the long life of their husband. Women pray for longevity and good health of their husband on this day. Vat Savitri Puja is observed on no Moon Day or new Moon Day day in Jyeshtha, or the Jyeshtha Amavasya. Acharya Ajay Dwivedi ji reveals lockdown vat savitri puja vidhi.

वट सावित्री व्रत सौभाग्य को देने वाला और संतान की प्राप्ति में सहायता देने वाला व्रत माना गया है. इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती भी मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि वट सावित्री व्रत को करने से पति दीर्घायु होता है. इस बार वट सावित्री का व्रत 22 मई 2020 को है. इस व्रत में नियम निष्ठा का विशेष ख्याल रखना पड़ता है. वट सावित्री के दिन सभी सुहागन महिलाएं पूरे 16 श्रृंगार कर बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. ऐसा पति की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन ही सावित्री ने अपने दृढ़ संकल्प और श्रद्धा से यमराज द्वारा अपने मृत पति सत्यवान के प्राण वापस पाए थे. लॉकडाउन में इस बार वट सावित्री व्रत की पूजा कैसे करें आचार्य अजय द्विवेदी जी ने विस्तार से बताया है ।

#VatSavitriVrat2020 #LockdownVatSavitriVrat #VatSavitriPooja2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS