Bihar: मच्छर, गंदगी और बिना बिस्तर के Quarantine Center में रह रहे Migrant Workers

Quint Hindi 2020-05-19

Views 102

कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन में है. लाखों मजदूर और कामगार शहर छोड़ अपने गांव की तरफ लौट रहे हैं. ऐसे में जो लोग बिहार लौट रहे हैं उन्हें सरकार 14 दिनों के लिए सरकारी स्कूल या किसी सरकारी बिल्डिंग में बने क्वॉरन्टीन सेंटर में रखा जा रहा है. लेकिन मधुबनी के इस सेंटर पर मजदूर प्रवासी की परेशान हैं. ना खाना है, ना बिस्तर.

Share This Video


Download

  
Report form