किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष की हत्या का खुलासा, नई उम्र के 4 बदमाश गिरफ्तार

Bulletin 2020-05-19

Views 29

जमीन को लेकर चल रहे विवाद में हस्तक्षेप करने पर किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की तीन दिन पूर्व गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और रेकी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल बरामद किया है। वही एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का नगद ईनाम भी दिया है। चौकाने वाली बात ये कि एसपी अमेठी जिस समय वर्कआउट कर रही थी उस समय उनकी नाक के नीचे पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही थी। एसपी अमेठी डा. ख्याति गर्ग ने बताया कि अमेठी कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम प्रभारी एवं एसओ कमरौली को सूचना मिली कि अपाचे बाइक (यूपी 44 एएम 1751) पर सवार सूरज तिवारी व रोहित तिवारी आमोद-प्रमोद इण्टर कालेज के सामने मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने टीम ने वहां पहुंचकर दोनो को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनो ने बताया कि प्रमोद मिश्रा की रेकी अनुज सिंह व अजीत मिश्रा ने की थी जिन्हे पुलिस ने अन्तू अमेठी रोड कालिकन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इन सबके कब्जे से चार मोबाइल, और घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस 12 बोर आरोपी के घर के आंगन में बने बोरिंग के गड्ढे से बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद था जिसमें प्रमोद मिश्रा हस्तक्षेप करते थे इसलिए 16 मई को अपाचे बाइक पर सवार होकर हम दोनों प्रमोद मिश्रा को तमंचे से गोली मारकर भाग गये थे। जहां बाद में उनकी सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS