Fact Check : ऑस्ट्रेलिया लायरबर्ड का वीडियो गलत दावों के साथ वायरल

Patrika 2020-05-19

Views 1

सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया जाता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता रहता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो हमारे सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम अचरज में पड़ जाते हैं कि क्या यह सही है या गलत। कई बार तस्वीरें गलत होती हैं तो कई बार उनके साथ किया जा रहा दावा। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिडिय़ा को तरह-तरह की आवाजें निकालते देखा जा सकता है। वीडियो देखने में बहुत ही रोचक है, लेकिन इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इस पक्षी का तमिल में नाम सुरगा है और इस वीडियो को बनाने में 62 दिन लगे और इसे 19 फोटोग्राफरों ने शूट किया। वीडियो के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को बनाने में 25 हजार डॉलर की लागत लगी। वीडियो में ये भी कहा जा रहा है कि यह एक बहुत ही असामान्य पक्षी है।
राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। पोस्ट की पड़ताल में सच्चाई सामने आई कि यह वीडियो असल में ऑस्ट्रेलिया की लायरबर्ड का है, जो तरह-तरह की आवाजें निकालने के लिए मशहूर है। इस वीडियो को शूट करने वाले फोटोग्राफर ने कन्फर्म किया था कि इस वीडियो को उन्होंने कुछ ही मिनटों में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड चिडिय़ाघर में अकेले ही शूट किया था। वहीं जांच में पता चला कि यह वीडियो पहले भी गलत दावे के साथ वायरल हुआ था।
यह हो रहा वायरल
व्हाट्एसएप, फेसबुक और ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक चिडिय़ा को तरह-तरह की आवाजें निकालते देखा जा सकता है। ये पक्षी अलार्म से लेकर कैमरा के शटर तक की आवाज निकाल रहा है। वीडियो देखने में बहुत ही रोचक है और इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इस पक्षी का तमिल में नाम सुरगा है और इस वीडियो को बनाने में 62 दिन लगे और इसे 19 फोटोग्राफरों ने शूट किया। वीडियो के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को बनाने में 25 हजार डॉलर की लागत लगी। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS