भाजपा नेता पूर्व सांसद गुड्डू के बागवती तेवर, सिंधिया तुलसी सिलावट पर दिया यह विवादित बयान

Bulletin 2020-05-20

Views 25

मध्यप्रदेश में भले ही अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हाे, लेकिन सियासत शुरू हाे गई। विधासनसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे तुलसी सिलावट के खिलाफ गुड्‌डू ने बगावत शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बार सिंधिया और सिलावट को हराना है। इसके साथ ही गुड्‌डू ने इंदौर जिले की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण मानी जाने वाली सांवेर विधानसभा सीट से सिलावट को चुनौती देने का ऐलान कर दिया है। उधर, भाजपा ने कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी। पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने बताया कि भाजपा ने गुड्‌डू को पार्टी विरोधी बयानबाजी को लेकर नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। मीडिया से चर्चा में गुड्डू ने दोनों ही नेताओं पर हमला बोला। कहा- तुलसी सिलावट को सांवेर उपचुनाव में हराना है। उन्होंने सिंधिया परिवार पर भी जमकर निशाना साधा। गुड्डू ने आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दों पर लगातार सरकारों को चिट्ठियां लिखने वाले सिंधिया आज किसानों से बात करने को तैयार नहीं हैं, ना ही सिलावट किसानों की सुध ले रहे हैं। सांवेर के किसान ही समर्थन मूल्य से कम कीमतों पर 1400 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं बेचने पर मजबूर हैं, जो सब्जियां लगाई थी, वह मंडियां बंद होने के कारण खेत में ही खराब हो गईं। ‘सिंधिया और सिलावट किसानों के साथ धोखा कर रहे’ गुड्‌डू ने कहा- संकट के इस समय में बड़े-बड़े दावा करने वाले सिंधिया और सिलावट किसानों और सांवेर के मतदाताओं को धोखा देकर घरों में दुबके हुए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS