sambhal-double-murdered-case-two-accused-arrested
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि इस मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। बता दें, मंगलवार को संभल की बहजोई कोतवाली क्षेत्र में मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क को लेकर सपा नेता और उनके बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।