Strong cyclonic storm Amphan is moving rapidly along the coastline of West Bengal and Odisha. Amphan has already started showing its impact. Its influence has started in the coastal areas. The Navy is also on high alert in view of the storm of Amphan. The naval warship is on standby in Visakhapatnam. He is ready for any kind of help. Such tasks as evacuating stranded people and providing logistic support are involved.
ताकतवर चक्रवाती तूफान अम्फान तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के समुद्री तट की तेजी से तरफ बढ़ रहा है. अम्फान आने से पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तटीय इलाकों में इसका प्रभाव शुरू हो गया है. अम्फान तूफान को देखते हुए नौसेना भी हाई अलर्ट पर है. नौसेना के विशाखापत्तनम में युद्धपोत स्टैंड बाई पर है. वो किसी भी तरह के मदद के लिये तैयार है. जैसे कि फंसे लोगों को निकालना और लॉजिस्टिक मदद पहुंचाना जैसे काम शामिल है.
#CycloneAmphan #IndianNavy #oneindiahindi