जयपुर- राज्य में नर्सेज का पदनाम बदलने समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर 22 मई को प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा ने बताया कल प्रदेशभर में सभी नर्सेज काली पट्टी-काला मास्क लगाकर काम करेंगे । उन्होंने बताया पदनाम बदलने के अलावा, नर्सेज सीधी भर्ती 2018 नियुक्ति की गाइडलाइन स्पष्ट करने, एनएचएम में अल्प मानदेय पर कार्यरत एएनएम-जीएनएम का वेतन बढ़ाने, अन्य राज्य की तर्ज पर वेतन बढ़ाने समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
मामलों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा हमारे नर्सेज दिन रात कोरोना जैसी विकट संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए हमेशा अपने नर्सिंग प्रोफेशन के लिए वचनबद्ध है और हमारे नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के आदर्शों पर चलते हुए मरीजों की सेवा मे किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन विगत लंबे समय से नर्सेज अपनी समस्याओं के लिए समय-समय पर विभाग के अधिकारी एवं मंत्री गणों से निवेदन करते आए हैं और आज तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला जिससे नर्सेज संवर्ग के कार्मिक अपने आप को निराश महसूस कर रहे हैं