सीतापुर. कहते हैं कि मजदूर कभी मजबूर नहीं होता ! लेकिन लॉक डाउन के दौरान घर जाने की जल्दी में ट्रक और बस वाले इन मजदूरों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में गैर भले ही लोगों को बीच राह में छोड़ रहे हो लेकिन यह मजदूर आज भी अपनों का हाथ और साथ नहीं छोड़े हैं। ऐसा ही एक वाक्या सीतापुर में देखते को मिला यहां एक मां अपनी विकलांग बेटी को गोद में उठाकर घर ले जाती नजर आयी।