In West Bengal and Odisha, Maha Chakravat Amphan caused such devastation that more than 20 people lost their lives. Lakhs and crores were lost. Super Cyclone Amphan has passed through Bengal, but has left behind it in its wake. On Wednesday, Mamta Banerjee was present in the Amphan War Room set up in Kolkata, during which the first word came out of Mamta Banerjee's mouth. That was the word. Shorbonash hoGaylo.
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में महाचक्रवात अम्फान ने ऐसी तबाही मचाई कि 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. लाखों-करोड़ का नुकसान हो गया. सुपर साइक्लोन अम्फान तो बंगाल से गुजर गया, मगर अपने पीछे उसने तबाही का मंजर छोड़ दिया है. बुधवार को ममता बनर्जी कोलकाता में बनाए गए अम्फान वॉर रूम में मौजूद थीं इस दौरान ममता बनर्जी के मुंह से पहला शब्द निकला.. वो शब्द था. शोर्बोनाश होए गेलो यानी सर्वनाश हो गया या तबाह हो गया.
#CycloneAmphan #MamtaBanerjee #oneindiahindi