Eager for a chance to discuss something other than COVID-19, many Bengalureans took to social media on Wednesday after hearing a loud 'bang' that could be felt across the city. Police sources ruled out an explosion, while an earthquake was also discounted. Now, the Ministry of Defence has confirmed that the sound was caused by a military aircraft going supersonic.
बेंगलुरू शहर के एक बड़े हिस्से में बुधवार की दोपहर एक 'रहस्यमयी' तेज आवाज सुनी गई. शहर के निवासियों और सोशल मीडिया पर इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया. यह तेज आवाज किस कारण आई. यह आवाज शहर के उत्तरी छोर में स्थित बेंगलुरू एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के आईटी हब तक सुनाई दी. सोशल मीडिया पर भी घंटों इस मुद्दे पर तरह-तरह चर्चाएं होती रही. शुरुआती दौर में सरकारी स्तर पर भी मामले से अनभिज्ञता जताई गई, लेकिन बाद में एयरफोर्स ने मामले का खुलासा किया.
#Bengaluru #BengaluruSound #AirForce #OneindiaHindi