It is the second big Indo-Nepal border controversy since 1997, when Nepal first objected to Kalapani area being under Indian governance. Kalapani is a strategically important tri-junction between India, China and Nepal in the Pithoragarh district of Uttarakhand. In 1997, Nepal raised objections after India and China agreed to open the Lipulekh pass to facilitate a travel route to Mansarovar.
भारत और नेपाल के वर्तमान विवाद की शुरुआत 1816 में हुई थी। तब ब्रिटिश हुकुमत के हाथों नेपाल के राजा कई इलाके हार गए थे। इसके बाद सुगौली की संधि हुई जिसमें उन्हें सिक्किम, नैनीताल, दार्जिलिंग, लिपुलेख, कालापानी को भारत को देना पड़ा था। हालांकि अंग्रेजों ने बाद में कुछ हिस्सा लौटा दिया। यही नहीं तराई का इलाका भी अंग्रेजों ने नेपाल से छीन लिया था लेकिन भारत के साल 1857 में स्वतंत्रता संग्राम में नेपाल के राजा ने अंग्रेजों का साथ दिया था। अंग्रेजों ने उन्हें इसका इनाम दिया और पूरा तराई का इलाका नेपाल को दे दिया।
#Nepal #India #lipulekh #Kalapani