Arjun Kapoor shares Hilarious Funny Video for Virat Kohli, Watch Video. Bollywood actor Arjun Kapoor took to Instagram share a hilarious video of a fan playing cricket on his own amid the nationwide lockdown. While posting the video Arjun Kapoor tagged Virat Kohli and asked the Indian captain whether he can relate to the person in the video.
कोरोना वायरस के कारण पिछले दो महीने से किसी भी तरह के क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ है. ऐसे में इस खेल को पसंद करने वाले काफी मिस कर रहे हैं. क्रिकेट को मिस करने वालों में बॉलीवुड एक्टर भी शामिल हैं. बॉलीवुड के एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स लॉकडाउन के दौरान अकेले क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है और साथ ही बैकग्राउंड में गाना मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं कुछ कर नहीं सकता बज रहा है.
#ArjunKapoor #ViratKohli #KatrinaKaif