नागौरी गेट थानान्तर्गत गोपाल भवन के पास फल-सब्जी का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति व उसके साथी को आरएसी के दो जवान के डण्डा मारने से गुरुवार दोपहर विवाद हो गया। मोहल्लेवासी विरोध में सड़क पर आए और आरएसी जवानों को घेरने की कोशिश की। आरएसी के दो जवानों को हटाने व समझाइश पर मामला शांत हो सका।