Career in Architecture| Diploma | Degree | Master | PhD in Architecture | Eligibility | Qualification |National and State Level Entrance Test | NATA | Affiliations| Jobs and Opportunities| Salary |
अगर आर्किटेक्चर की परिभाषा की बात करें तो किसी भी इमारत की योजना, डिजाइन और निर्माण करने वाले को आर्किटेक्चर कहते हैं. एक आर्किटेक्चर का काम होता है कि वह पहले किसी भी संरचना के बारे में एक प्लान बनाएं और फिर उस का डिजाइन तैयार करें और उसके बाद में उसका निर्माण करवाएं. आज हम जितने भी बड़े-बड़े बांध इमारतें देखते हैं जिनके डिजाइन एकदम हटके होते हैं या साधारण भी होते हैं तो यह सभी एक आर्किटेक्चर द्वारा ही बनाए जाते हैं
अगर आपकी भी रुचि आर्किटेक्चर बनने की है. या आपको भी नए-नए डिजाइन बनाने का शौक है नई-नई इमारतों के बारे में प्लान बनाने में रुचि रखते हैं तो आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग आपके लिए बहुत बढ़िया रास्ता है अपनी रुचि को एक अलग मुकाम तक ले जाने का|
आर्किटेक्चर यानि के वास्तुकला का इतिहास बहुत पुराना है आज भी हमारे सामने वास्तु कला के ऐसे ऐसे उदाहरण हैं जिंहें आज बनाना शायद नामुनकिन है लेकिन इनका यह भी नहीं पता कि एक किसने और कैसे बनाए होंगे जिसमें से सबसे पहला और अनोखा उदाहरण है मिस्र के पिरामिड. इनके आकार से लेकर इनके बनाने का तरीका भी सबसे अलग है और यह इतिहास की सबसे बड़ी संरचना है जिसके बारे में आज तक किसी को कोई पता नहीं लगा इसी तरह और भी इतिहास कारों को वास्तुकला के सबूत मिले हैं जिनमें से सिंधु घाटी सभ्यता एक ऐसी सभ्यता है जहां पर वास्तुकला का इस्तेमाल बहुत अच्छे तरीके से किया गया था
Architectural Engineer कैसे बने|
आर्किटेक्चर बनने के लिए आपको डिग्री करने की जरूरत पड़ेगी. आर्किटेक्चर की डिग्री करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में गणित और इंग्लिश के साथ में पास होना अनिवार्य है अगर आपने 12 वींकक्षा गणित और इंग्लिश विषय दोबारा नहीं की तो आप आर्किटेक्चर की डिग्री नहीं कर पाएंगे और आप आर्किटेक्चर नहीं बन पाएंगे. और अगर आपने इंग्लिश और गणित के साथ में 12वीं कक्षा पास भी करी है तो आप के कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है |
एक आर्किटेक्चर को सिर्फ यह डिग्री हासिल करने से ही पूरा काम नहीं आएगा आपको कुछ सॉफ्टवेयर भी सीखनी होगी जैसे कि ऑटोकैड या ऐसे सॉफ्टवेयर जिनके अंदर हम आर्किटेक्चर डिजाइन तैयार कर सकते हैं. तभी आप किसी बिल्डिंग का डिजाइन बना पाओगे. तो जैसे आप आर्किटेक्चर के लिए डिग्री कर रहे हो उसी समय साथ के साथ इसके सॉफ्टवेयर भी सीखते रहेंतो नीचे आपको आर्किटेक्चर बनाने वाले सॉफ्टवेयर के नाम दिए गए हैं जिनमें से कोई भी एक सॉफ्टवेयर आप सीख सकते हैं
1. SketchUp
2. Revit
3. 3D Studio Max
4. Autocad
5. V-Ray
6. Photoshop
7. InDesign
8. Hand Drawing
बहुत सारी नौकरियों के विकल्प है जिस की सूची नीचे दी गई है
Building surveyor
Commercial/residential surveyor
Higher education lecturer
Historic buildings inspector/conservation officer
Landscape architect
Planning and development surveyor
Production designer, theatre/television/film
Structural engineer
Town planner
Architectural Engineer की सैलरी
दूसरे सभी इंजीनियर से आर्किटेक्चर इंजीनियर की सैलरी बहुत अच्छी होती है. अगर आप डिग्री करते ही आर्किटेक्चर इंजीनियर बनते हैं तो भी आपकी सैलरी 30000 से 40000 महिना होगी जो कि दूसरे इंजीनियर को इतनी नहीं मिलती|