कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आयुष डॉक्टरों के हित में बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने कहा है कि किसी भी डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं होगा। दरअसल, आज आयुष विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ मिश्रा से निवास पर जाकर मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डॉ मनोज सोलंकी ने बताया कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। साथ ही पीपीई किट पहनकर गर्मी में काम करने के बावजूद उनके साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। इस पर मंत्री डॉ मिश्रा ने आश्वस्त किया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संज्ञान में लाते हुए संपूर्ण न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। वही उन्होंने किसी भी डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन कैंसिल ना होने की बात कही।