The number of corona virus infections in the country has crossed one lakh 13 thousand. On the other hand, the lockdown is going on in the country in view of the rising case of Corona virus. Due to which the Indian economy is suffering a lot. On Friday, RBI Governor Shaktikanta Das made several big announcements to bring the economy back on track. The biggest thing is that they have projected the country's to be negative in the financial year 2020-21.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 13 हजार के पार हो गया है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लॉकडाउन जारी है. जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हो रहा है. शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई बड़े ऐलान किए. सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 में देश की जीडीपी के निगेटिव रहने का अनुमान दिया है
#RBI #GDP #oneindiahindi