उज्जैन के तराना में टिड्डियों का दल ग्रामीणों क्षेत्रो से होते हुए रात में तिलभांडेश्वर मंदिर के पास पहुंचा। टिड्डियों के दल ने फसलों पर धावा बोल दिया। प्रशासन द्वारा रात में बगोदा बायपास तक छोड़ दिया गया, वहीं प्रशासन ने दिल्ली से आए केंद्रीय दल को को सूचना देकर दल मौके पर पहुंच गया। और करंच बायपास पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह 4 बजे से ही अमला टिड्डीयों को मारने में जुटा हुआ है। टिड्डियो के दल को आने किसान फसल को लेकर टेंशन में थे, वहीं प्रशासन ने टिड्डीयों को मारने के लिए मशीनों से दवाई का छिड़काव शुरु कर दिया गया। वहीं केन्दीय दल के प्रभारी चौधरी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि अगर खेतो में फसल खड़ी होती तो किसानों को भारी परेशानी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टिड्डियों के प्रकोप को देखते हुए दल ने अच्छे से काम किया।