एसएससी ने परीक्षाओं को लेकर जारी किया नोटिस

Patrika 2020-05-23

Views 307


— नई तिथियों की 1 जून को हो सकती है घोषणा
— आयोग ने एसएससी सीएचएसएल टीयर-1, जेई और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी की नई तिथियों की घोषणा की स्थगित

जयपुर। देशभर में कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से कई परीक्षाएं स्थगित हुई हैं, इसमें कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाएं भी शामिल हैं। अब एसएससी ने एसएससी कम्बाइंड हायर सैकण्डरी लेवल एग्जाम (सीएचएसएल), जूनियर इंजीनियर और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा की नई तिथियों को लेकर नोटिस जारी किया है।

इन परीक्षाओं के लिए नोटिस किया जारी
आयोग ने एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं जैसे एसएससी सीएचएसएल टीयर-1, जेई और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी की नई तिथियों की घोषणा फिलहाल स्थगित कर दी है।

1 जून को हो सकती है घोषणा
एसएसी ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो हाल में होने वाली एसएससी परीक्षाओं की नई तिथियों का ऐलान अब लॉकडाउन के बाद एक जून को किया जाएगा। एसएससी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि एसएससी परीक्षा अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को देखते रहें। एसएससी ने परीक्षा की तिथियों को लेकर 21 मई को बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 31 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी।

गौरतलब है कि पहले एसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा था कि 3 मई के हालातों को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। इसी दौरान 17 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया, जो 31 मई तक चलेगा। ऐसे में स्टाफ स्लेक्शन कमीशन ने अब नोटिस जारी कर कहा है कि एक जून को हालात का जायजा लेने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS