कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए जुम्मे के मौके पर मुस्लिमों ने शासन प्रशासन व उलेमाओं की अपील मानी और नमाज के लिए मस्जिदों का रुख नहीं किया। लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की और कोरोना वायरस से निजात के लिए दुआ मांगी। बिलग्राम क़स्बे में बिलाल मस्जिद पर ताला लगा रहा। बाहर पुलिस का पहरा था। सीओ और कोतवाल के साथ पुलिस बल ने पूरे नगर का दौरा किया। शाही जामा मस्जिद में भी नमाजी नहीं पहुंचे वहां एक दो लोग ही मौजूद थे मस्जिद से अजान हुई और लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। बिलग्राम में कोरोना से सावधानी के चलते जुमे की नमाज मस्जिदों में जमात (समूह) के साथ नहीं हुई। कुछ मस्जिदों में बाहर संदेश चस्पा कर ताला डाल दिया गया। लोगों ने घरों में इसके स्थान पर जोहर की नमाज अदा की। मस्जिदों के बाहर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया था। इस अवसर पर सीओ शिवराम कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया की बिलग्राम सहित पूरे सर्किल में नमाज़ बहुत अच्छे से अदा हो गई। ऐसे में कोई भी शिकायत नहीँ आई शासन द्वारा निर्देश दिए गए थे। सभी ने भली भाति पालन करते हुए अपने घरों में ही सभी ने नमाज़ अदा की। और कहीं से भी कोई भीड़ भाड़ वाली कोई शिकायत नहीँ आई।