Commonwealth Day is celebrated every year on 24 May. The purpose behind celebrating this is to promote humanity. The Commonwealth is a group of countries which were once under the British rule. Commonwealth Day was previously known as Empire Day, but was later renamed Commonwealth Day by Harold Macmillan. The first Commonwealth Day was discussed by the Queen of England in the year 1901. But after his death it was organized in the year 1902.
राष्ट्रमंडल दिवस प्रतिवर्ष 24 मई को मनाया जाता है. इसको मनाने के पीछे का उद्देश्य मानवता को बढ़ावा देने का है. राष्ट्रमंडल एक ऐसे देशों का समूह है, जो कभी अंग्रेजी हुकूमत के अधीन रहे थे. राष्ट्रमंडल दिवस पहले एम्पायर डे के रूप में जाना जाता था, लेकिन बाद में हेरोल्ड मैकमिलन ने इसका नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस रख दिया. राष्ट्रमंडल दिवस को लेकर सबसे पहले इंग्लैंड की महारानी ने साल 1901 में विचार-विमर्श किया था. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद वर्ष 1902 में इसका आयोजन किया गया.
#CommonwealthDay #CommonwealthDay2020