पति और उसकी गर्भवती पत्नी को मकानमालिक ने घर से निकाला

Patrika 2020-05-23

Views 31

फ़िरोज़ाबाद में लोकडाउन के बीच एक मजदूर दम्पति को उसके मकान मालिक ने घर से बाहर निकाल दिया वो भी उस समय जब महिला गर्भवती है और एक छोटा बच्चा भी साथ मे है रोते हुए दम्पति को जब कुछ लोगो ने जाते हुए देखा तो उन्हें तरस आया तो उन्होंने मेडिकल कालेज में बन रहे फ्लैट में दम्पति को ठहराया और खाने का सामान भी दिया अब कुछ सामाजिक संस्थानों ने भी मोके पर पहुँच खाने का सामान व रुपया दिया है

वीओ दरसल पूरा प्रकरण थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ी हुई है जहाँ एक सोनू नाम का मजदूर अपनी पत्नी बच्चे के साथ मथुरा नगर में किराए पर रहता था दिन रात मेहनत करके वो अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन इस कोरोना काल मे उसका काम छीन गया खाने के लिए भी वो मोहताज हो गया ऐसे में अगर पीड़ित की माने तो मकान मालिक ने उसका सामान रख घर से बेघर कर दिया पहले तो मकान मालिक ने बिजली सप्लाई बंद कर दी जिससे गर्मी सहना इस परिवार के लिए असहनीय हो गया क्योंकि पीड़ित की पत्नी गर्भवती महिला है उसका 1 छोटा बच्चा भी है लिहाजा परिवार को मकान छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नही दिखा और अंत मे मकान मालिक ने सामान रखकर उसे बेघर कर दिया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS