पार्ट -1
डायबिटीज क्या है ?
डायबिटीज ये हार्मोनल इशू है जो की हमारे शरीर में insulin हॉर्मोन की कमी के कारन या इसके नहीं बनने के कारन होती है।
ये बीमारी आम जनता में आज कल बहुत आयत मात्रा में देखि जा रही है।
यहाँ हमारे जीवन शैली में बदलाव आने क कारन हमारे शरीर में हार्मोनल डिस्टर्बन्स के कारन देखि जा रही है।
डायबिटीज 3 टाइप की होती है :-
टाइप-1
टाइप -2
गेष्टेशनल डायबिटीज
टाइप -1 :- बच्चों को होती है जिसमे इन्सुलिन शरीर में नहीं बनता और हमे शुरवाती समय से हे इन्सुलिन के इंजेक्शन लगाने पड़ते है।
टाइप -2 :- ये अधिकतर बड़े लोगों में 18 साल क बाद देखो जाती है इसमें इन्सुलिन बनता तो है शरीर में परन्तु काम बनता है जिसके कारन हमे इन्सुलिन की ज़रूरत शुरवाती चरण में लेने की आवश्यकता नहीं होती परन्तु अगर ध्यान न दिया जाए हुए आपके खून में शकार की ज़्यादा आये तो डॉक्टर इन्सुलिन स्टार्ट कर सकते है।
गेष्टेशनल डायबिटीज :- गर्भवतियों में होने वाला डायबिटीज यह गर्भावस्था में होता है और ठीक भी हो जाता है इसके अंतर्गत इन्सुलिन की ज़रूरत हो सकती है।
अगला पार्ट सीरीज 1 :2 है जिसमे मई आपको बताउंगी की डायबिटीज हो जाने पर क्या करे ?
#DieticianPayalParihar #WhatIsDiabetes #DiabetesMellitus