Virat Kohli (100) slammed the fastest One-Day International ton by an Indian, while Rohit Sharma (141) scored his third ton as India chased down record 360 with 39 balls to spare. This was the second highest run-chase in ODI history. India scored 362 runs losing just one wicket of Shikhar Dhawan. The momentum of the chase was first set by Dhawan who slammed 95 in 86 balls. Kohli scored his ton in 52 deliveries. Rohit needs to be credited for a matured innings, remaining cool when Dhawan was on song and balanced it well during the middle overs.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मुकाबला होता है. वो टक्कर का होता है. दोनों ही टीमें मजबूत है. और दर्शकों को पैसा वसूल मैच देखने को मिल जाता है. आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं उस मैच का किस्सा जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की रन चेज करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत. इस मैच के हीरो रहे हिटमैन रोहित शर्मा और विराट कोहली. जिन्होंने कंगारुओं को खूब मारा. मतलब हिसाब नहीं है. बहुत पिटाई की. जयपुर में सीरीज का दूसरा वनडे मैच था. ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन ठोककर काम मुश्किल कर दिया. भारत ने 44वें ओवर में ही 362 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. रोहित ने 123 बॉल पर 17 चौके और चार छक्के की मदद से 141 रन की बेमिसाल पारी खेली.
#RohitSharma #ViratKohli #Australia