Rohit Sharma calls Wife Ritika Sajdeh before match, Hitman Rohit's 4 Superstitions | वनइंडिया हिंदी

Views 536

When you watch Rohit Sharma bat, his elegant style and unhurried nature would make you feel that he is not someone who is overtly bogged down by pre-match rituals. On matchday morning, Rohit ensures that he starts the day with a cup of coffee, but the most important ritual for him is to call his wife before the team meeting or just before the game. He also revealed that his wife is also superstitious. Perhaps Rohit believes that his better half would also be less nervous if he performs the ritual ahead of every game.

हर खिलाड़ी कोई न कोई अंधविश्वास जरूर पाल के रखता है. इससे उन्हें हिम्मत मिलती है. और वो अच्छा प्रदर्शन की कोशिश करते हैं. अंधविश्वासी खिलाड़ियों की फेहरिस्त में एक नाम रोहित शर्मा का भी है. पर हैरानी की बात ये है कि रोहित शर्मा के एक अंधविश्वास नहीं बल्कि पूरे चार है. नडे में 3 दोहरे शतक, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक, किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा देने वाला बल्लेबाज, जिसे वनडे में शतक नहीं दोहरा शतक लगाने की आदत है. वो ऐसा करे तो हैरानी की बात होती है. क्योंकि अंधविश्वास के दम पर कोई इतने रन और रिकॉर्ड्स तो नहीं बना सकता. खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं रोहित शर्मा के उन चार अंधविश्वास के बारे में जिसे जानकर आपको हैरानी होगी.

#RohitSharma #TeamIndia #RitikaSajdeh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS