कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म में जैसे ही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुची तो पहले से ही सूचना के अनुसार रेलवे डॉक्टर की टीम मौजूद थी। ट्रेन नम्बर 9225 सूरत से पटना दाना पुर में सफर कर रहे श्रमिक अनिल कुमार अपने परिवार साथ घर जा रहे थे उनकी पत्नी गर्भवती थी जो सफर के दौरान रास्ते मे पत्नी के प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसने आप पास यात्रियों से मदद मांगी तो महिला यात्रियों ने मिलकर अनिल की पत्नी की डिलवरी कराई। इसकी सूचना ट्रेन में चल रहे गार्ड को दी गार्ड ने इसकी सूचना कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन में दी सूचना मिलते ही कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर डॉक्टरों की तैनात कर दी गई।ट्रेन जैसे ही कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुची तो तुरत डॉक्टरों ने महिला को उपचार के लिए उतार लिया और उसको अस्पताल भेज दिया गया है।पति की माने तो जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है।