गांव वालों की सेफ्टी के लिए गांव में नहीं जा रहे युवा

Patrika 2020-05-24

Views 5

बाराबंकी के एक गाँव में कोरोना से संक्रमण को लेकर लोग इतने जागरूक हो गए हैं कि उन्हें होम क्वारनटाईन होने से डर लगने लगा है और वह ग्राम प्रधान से गाँव के बाहर बने स्कूल में ही रहने का अनुरोध कर रहे हैं | बहार राज्यों से आये हुए चार उन लोगों को ग्राम प्रधान ने रोकने की व्यवस्था भी करवा दी है जिन्हे डाक्टरों ने घर में ही रहने अर्थात होम क्वारनटाईन रहने का आदेश दिया था |
हम बात कर रहें हैं बाराबंकी जनपद के थाना मसौली इलाके के गाँव बड़ागांव की | जहाँ बाहर राज्यों से लगभग पचास से भी ज्यादा मजदूर आये हैं और सभी की जाँच के बाद डाक्टरों ने उन्हें होम क्वारनटाईन किये जाने के आदेश दिए थे मगर इन लोगों में चार लोग ऐसे थे जो गाँव के अन्दर ही नहीं गए और प्रधान से कहकर गाँव के बाहर ही बने स्कूल में रहने लगे और क्वारनटाईन की अवधि को पूरा करने लगे |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS