झांसी जिले के ब्लाक चिरगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम करगुंवा में लगभग 15 से 20 वर्षो से पूजा पाठ कर रहे संत बाबा राम दास ने आज रात्रि में मंदिर के प्रांगण में बनी पानी की कुईया के लोहे के एंगल पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। जब सुबह मंदिर पर आने जाने वाले भक्तों द्वारा देखा गया तो ग्राम प्रधान को सूचित किया गया करगुवां प्रधान अमित कुमार राजपूत ने तत्काल इसकी सूचना थाना चिरगांव को दी। तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा गया गांव वालों एवं करगुवां प्रधान अमित कुमार राजपूत के द्वारा बताया गया कि इस मामले के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं चल रहा कि बाबा ने फांसी क्यों लगाई है। अभी तक इसका रहस्य सामने नहीं आया पर करगुवां प्रधान ने संत रामदास बाबा के परिवार जनों को सूचित कर दिया है। बाबा रामदास के दो पुत्र दिल्ली में रहते हैं। उनको भी जानकारी देकर बताया गया और संत रामदास उरई के पास के किसी मेहगांव नामक गांव के निवासी थे। तो वहां पर भी फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है तो परिवार जन भी ये सूचना पाकर आ रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है, तो वहीं 112 पुलिस टीम ने बाबा की डैथ बोडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर है।