बुजुर्ग व उसके पुत्र को दबंगों ने भरे बाजार में निर्वस्त्र कर पीटा

Bulletin 2020-05-24

Views 1

पलिया निवासी बुजुर्ग व उसके पुत्र को दबंगों ने भरे बाजार में निर्वस्त्र कर पीटा, सोने की चैन अंगूठी व रुपये छीने। जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया कलां निवासी एक व्यापारी अपने बेटे की सगाई टूटने के बाद दिया गया सामान बापस लेने हरदोई गये थे, जहां पर  65 वर्षीय बुजुर्ग व उनके पुत्र को हरदोई मे नवीन गल्ला मंडी के पास दबंगो ने पिता पुत्र को निर्वस्त्र करके पीटा, सरे बाजार बनाया मुर्गा। सोने की चेन ,अंगूठी व नगद रुपये छीन लिये  पूरा मामला जिला लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया निवासी विनय गुप्ता के विवाह की बातचीत 4 माह पूर्व हरदोई नवीन गल्ला मंडी निवासी कन्हैया लाल गुप्ता की पुत्री से हुई थी जिसके बाद 6 दिसंबर 2019 को गोदभराई की रस्म हरदोई लडकी वालो के घर पर सम्पन्न हुयी थी। किसी कारणवश लड़की पक्ष द्वारा फरवरी माह में शादी से कर दिया गया था इंकार, जिसके बाद लड़की पक्ष के बुलावे पर विनय गुप्ता व उनके 65 वर्षीय पिता शानिवार को हरदोई पहुंचे जिसमें लडकी के पक्ष कन्हैया लाल गुप्ता के द्वारा ₹55000 गोद भराई में खर्च होने की बात कही गई थी ,वही लड़के पक्ष की ओर से गोद भराई के दौरान लगभग ढाई लाख रुपए के जेवर दिए गए थे।  हरदोई में शानिवार दोपहर हुए समझौते में विनय गुप्ता द्वारा ₹40000 लड़की पक्ष को दिए जो कि लड़की पक्ष द्वारा गोद भराई में खर्च किया गया साथ ही अपना जेवर जो लड़की पक्ष को दिया गया था वह वापस ले लिया किंतु इसके बाद जो हुआ उसने सारे समाज को शर्मशार कर दिया। पीड़ित रमेश चंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पूर्व रचित षड्यंत्र के तहत कैलाश गुप्ता व कन्हैयालाल गुप्ता समेत आधा दर्जन लोगों द्वारा फैसला हो जाने के बाद भी निर्वस्त्र कर पीटा। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS