जनपद बहराइच के थाना हरदी अन्तर्गत ग्राम बीरसायपुर के मजरे पाताल पुरवा निवासी सुनील अपनी बाइक से बड़नापुर बाजार दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने जा रहा था वह बहराइच सीतापुर हाइवे पर भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूत्रों के मुताबिक पिकअप वाहन ने सुनील को सामने से ठोकर मारी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए साथ ही सवार सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना हरदी की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की बात कही है।