जनपद शामली के कस्बा कैराना में 4 दिन पूर्व ईख के खेत में दो अज्ञात युवतियों के शव मिले थे। दोनों अज्ञात युवतियों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। तभी से पुलिस डबल ब्लाइंड मर्डर प्रकरण का खुलासा करने में जुटी हुई हैं। जिसके बाद डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने डबल मर्डर प्रकरण के घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पुलिस को जल्द ही डबल मर्डर के खुलासे के निर्देश दिए। दरअसल पूरी घटना 4 दिन पहले 20 मई की शाम की है। कैराना कोतवाली के गांव जगनपुर के जंगल में श्यामलाल के ईख के खेत में दो अज्ञात युवतियों के शव मिले थे। दोनों ही युवतियों की हत्या सिर पर धारदार हथियारों से वार करके की गई थी। युवतियों की शिनाख्त नहीं होने पर अगले दिन डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। लेकिन खेत में पानी भरा होने के कारण डॉग स्क्वायड को कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। डबल मर्डर प्रकरण में शुरू से ही आशंका जताई जा रही थी कि हत्या आरोपियों द्वारा दोनों युवतियों की हत्या कहीं और करने के बाद शव ईख के खेत में डाले गए थे। मेरठ से आई फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल से लेकर आसपास जहां तक खून की बूंदे पड़ी हुई थी उनकी जांच पड़ताल की थी। तभी से पुलिस डबल ब्लाइंड मर्डर प्रकरण के खुलासे में जुटी हुई हैं। 4 दिन बीत जाने के बाद भी डबल ब्लाइंड मर्डर प्रकरण का खुलासा न होने के बाद रविवार को डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे। सबसे पहले डीआईजी उस ईख के खेत के अंदर पहुंचे। जहां पर दोनों अज्ञात युवतियों के शव बरामद हुए थे। इसके अलावा आसपास के रास्तों का भी डीआईजी ने बारीकी से निरीक्षण किया। डीआईजी ने एसपी विनीत जायसवाल को जल्द ही डबल ब्लाइंड मर्डर प्रकरण का खुलासा करने के निर्देश दिए है।