In Jammu and Kashmir, the operation of security forces is going on against the terrorists. Security forces have killed two terrorists in Kulgam. In view of the encounter, mobile Internet services in Kulgam and Shopian districts have been completely stopped. It is said that some terrorists are still hiding in the area. Search operation is going on in the area.
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मुठभेड़ को देखते हुए कुलगाम और शोपियां जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बताया जाता है कि अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
#JammuKashmir #KulgamEncounter #Terrorist