Eid-Ul-Fitr: Here's how ShahRukh & Salman celebrated Eid with their fans last year. Like all festivals in Bollywood the occasion of Eid is also very special. Every year, Eid celebrations of Bollywood's three Khans Salman Khan, Shah Rukh Khan and Aamir Khan are a topic of discussion for the people. Fans eagerly wait to meet their favorite stars on this day.
बॉलीवुड में सभी त्यौहारों की तरह ईद का मौका भी बेहद खास होता है. हर साल ईद पर बॉलीवुड के तीनों खान्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का ईद सेलिब्रेशन लोगों के लिए चर्चा का टॉपिक रहता है. फैंस इस दिन अपने चहेते सितारों से मिलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से इसमें खलल पड़ गया है. तो निराश ना हों, आइए उनके पिछले ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरों को देख यादें ताजा करें.
#SalmanKhan #ShahRukhKhan #EidCelebration