मुरैना। बागचीनी में सम्पत्ति बंटवारे के विवाद पर पुत्र कल्लू उर्फ कृष्ण बिहारी सिकरवार ने पिता नरेंद्र सिंह को कट्टे से गोली मार दी। मां ललित किशोरी को सिर में रॉड मारकर चोट पहुंचाई। पिता ने लाइंसेसी 315 बोर की बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। पुत्र की मौत हो गई और पिता को गभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया है।