Suresh Raina claimed in the Instagram live session, "MSK Prasad said that I under-performed and also stated that he spoke to me about my axing, but he didn’t speak to me at all. When my time comes, I will play," asserted the senior pro, who was a part of India's 2011 World Cup-winning campaign as well as 2013 Champions Trophy. Suresh Raina last played for India in the England series in 2018He underwent a knee surgery in Netherlands last year and was looking to make a comeback from the Indian Premier League this year
कोरोनावायरस के इस काल में हर कोई अपने अपने घरों में बंद है. क्रिकेटरों के लिए ज्यादा मुश्किल समय है. क्योंकि उन्हें वर्कआउट करने में दिक्कत हो रही है. बावजूद इसके कुछ खिलाड़ी किसी न किसी तरह से अपना वर्कआउट का इंतजाम कर रहे हैं. इसके अलावा जो खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वो वापसी की राह देख रहे हैं. साथ ही लाइव चैट सेशन के दौरान चयनकर्ताओं पर अपना खुन्नस भी निकाल रहे हैं. इस लिस्ट में एक नाम सुरेश रैना है. रैना ने एक इंटरव्यू में चयनकर्ताओं पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि समस्या है तो मुंह पर बताओ.
#SureshRaina #MSKPrasad #TeamIndia