Finally, after a long wait, the Bihar board has released the results of 10th standard. This year Himanshu Raj has secured the first position in Bihar Board 10th examination. Himanshu Raj scored 96.20% ie 481 out of 500. If we talk about the student coming in second place, then the student of Samastipur has illuminated the name of the family on Topper Two. The student's name is Durgesh Kumar. Durgesh Kumar got 480 marks.
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिया है. इस साल हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. हिमांशु राज को 96.20% यानी की 500 में से 481 अंक हासिल किया. बात दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र की करें तो टॉपर टू पर समस्तीपुर के छात्र ने घर वालों का नाम रौशन किया है. छात्र का नाम दुर्गेश कुमार है दुर्गेश कुमार को 480 अंक मिले.
#BiharBoard10thResult #DurgeshTopper #oneindiahindi