According to local reports, residents of Bariyatu village in Jharkhand were awakened in the middle of the night on Thursday to cries of a neighbour screaming "snake, snake." Hearing this, 50-year-old Ranthu Oraon rushed to his neighbour's help and entered his house. Minutes later, eyewitnesses saw him holding the snake in his hand and were shocked when Oraon suddenly sank his teeth into the snake's flesh and chewed it.
जामताड़ा के बागडेहरी थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी को कोबरा सांप ने काट लिया. लेकिन पुलिसकर्मी पर इसका कोई असर नहीं हुआ बल्कि सांप ही मर गया. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. चारों तरफ इस हैरान कर देने वाली घटना की चर्चा हो रही है. दरअसल असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चरण बोपोय सुबह अपनी ड्यूटी के लिए वर्दी पहनकर निकलने वाले थे कि तभी सांप ने उन्हें डंक मार दिया. उनकी नजर नीचे गई तो देखा कि एक कोबरा सांप ने चूहे का शिकार करने बाद उन्हें भी काट लिया.
#Jharkhand #Jamtara #Cobra #OneindiaHindi