अयोध्या जिले में थाना को0बीकापुर के गंडई लाल का पुरवा में होम कवरेन्टीन हुएप्रवासी राम नाथ25 पुत्र राम बहादुर की अचानक मौत |10 मई यानी 16 दिन पूर्व सूरत से गडई लाला का पुरवा मे आया था | मृतक राम नाथ होम क्वांरटाइन के दौरान मौत होने की सूचना पर सीएचसी बीकापुर स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक का लिया नमूना जो जांच के लिए जांच केंद्र पर भेजा जाएगा। मौत की सूचना निगरानी समिति द्वारा मिलने पर सीओ कोमल प्रसाद मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ स्थल पर पहुचे प्रवासी राम बहादुर की अचानक मौत से ग्रामीणों में दहशत। क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद मिश्र ने रामनाथ की मौत पर जानकारी देते हुए बताया।