Former Pakistan cricketer Shahid Afridi has made yet another bizarre remark on India claiming that people are being oppressed in the country. Afridi has been garnering headlines for his controversial remarks post his cricket career. “We shot down their chick, served him tea and sent him back to his country with respect,” said Afridi on a TV Channel. Earlier, Shahid Afridi targeted the Indian Prime Minister Narendra Modi recently during his visit to Pakistan Occupied Kashmir (PoK).
शाहिद अफरीदी लग रहा है चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. इसलिए, आए दिन कुछ भी भारत के खिलाफ बकते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा विवादित बयान देते फिर रहे हैं. मानो इन्हें कोरोना जैसी महामारी की कोई चिंता नहीं है. अफरीदी के लिए सबसे बड़ा दुश्मन भारत और मोदी जी ही हो. शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ आग उगली है. इस बार तो अफरीदी ने हद ही पार कर दी है. अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान की फौज ने अभिनंदन को हवा से नीचे गिरा दिया लेकिन इसके बावजूद भारत ने उसे हीरो बना दिया. यही नहीं अफरीदी ने कश्मीर मसले पर एक बार फिर मुंह खोला है और भारत पर उन्होंने धर्म की राजनीति करने का गंभीर आरोप तक मढ़ दिया.
#PMModi #ShahidAfridi #Pakistan