जयपुर शहर में धीरे—धीरे पुलिस की सख्ती कम हो रही है और साथ ही लगातार कर्फ्यू का दायरा भी कम होता जा रहा है। पिछले सप्ताह जहां जयपुर शहर के 44 थानों के 120 कॉलोनियों और क्षेत्रों में कर्फ्यू था वह अब घटकर 75 कॉलोनियों तक आ सिमटा है। बताया जा रहा है कि आज भी आठ से दस जगहों से कर्फ्यू हटाया जा सकता है। दोपहर बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और शाम तक जयपुर पुलिस इस बारे में फैसला लेगी। हांलाकि इस बीच शहर में कर्फ्यू और लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती की जा रही है। ऐसा पहली बार हुआ कि एक साथ एक ही दिन में शहर की बीस कॉलोनियों और कस्बों से कर्फ्यू हटा लिया गया हो।
फिलहाल इन क्षेत्रों में जारी है कर्फ्यू
मौजूदा समय में परकोटे एवं 75 कॉलोनियों में कर्फ्यू लगा हुआ है। मालपुरा गेट, लालकोठी में मर्दान खां की गली, हरिजन बस्ती, मुस्लिम मुसाफिरखाना की जीवा चौधरी गली, जवाहर नगर, जवाहर सर्किल में रेलवे क्वार्टर, रामनगरिया में यूडीबी चौराहा, मुहाना में गणपति विहार, हाज्यावाला स्थित राजीव आवासीय योजना, विद्याधर नगर में सेक्टर एक पॉकेट एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी, संजय सर्किल में खण्डेलवाल मार्केट, अशफाक कबाड़ी की गली, आमेर में कुम्हारों का गट्टा, गांधी चौक स्थित परियों का बाग, शास्त्री नगर इलाके का हिस्सा, पट्टियों की टाल-ललीता कॉलोनी, पेन्टर कॉलोनी-डीपी कॉलोनी, मदीना मस्जिद तिराहा बंधा बस्ती, सिंधु नगर नाहरी का नाका व चन्द्र शेखर की बगीची से कर्फ्यू हटा लिया गया। कमिश्नरेट के 4 थाने रामगंज, सुभाष चौक, माणकचौक व कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र और शहर की 75 कॉलोनियों में कर्फ्यू लगा है।