अब Whatsapp से भी होगी बीपीसीएल की गैस की बुकिंग

Patrika 2020-05-27

Views 173


बीपीसीएल के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहकों को सुविधा
देश में कहीं से भी करा सकेंगे बुकिंग
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत अब बीपीसीएल के ग्राहक व्हाट्सऐप के जरिए रसोई गैस बुकिंग कर सकेंगे। बीपीसीएल ने एक बयान में कहा कि भारत गैस(बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सऐप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं।

रजिस्‍टर्ड नंबर से करनी होगी बुकिंग
कंपनी के मुताबिक व्‍हाट्सऐप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 पर की जा सकेगी। ग्राहक को अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से बुकिंग करनी होगी। बीपीसीएल के अधिकारी अरुण सिंह ने कहा कि इसके जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी। व्हाट्सऐप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है। चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS