Jammu Kashmir पुलवामा दोहराने की साजिश नाकाम, वक्त रहते सेना ने डिफ्यूज की IED भरी कार

NewsNation 2020-05-28

Views 133

कोरोना लॉकडाउन के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गुरुवार को पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) जैसे बड़ी और खतरनाक आतंकी साजिश नाकाम की गई. पुलवामा के आइनगुंड इलाके में एक सैंट्रो गाड़ी में विस्फोटक (IED) प्लांट किए गए थे. सुरक्षाबलों ने इसे वक्त रहते निष्क्रिय कर दिया. जिस वाहन में यह आईईडी मिली है, उसपर लगी नंबर प्लेट पर कठुआ का नंबर लिखा हुआ है. सुरक्षाबल फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
#jammukashmir #Pulwama #IEDblast

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS