In Chhindwara district of Madhya Pradesh, the couple was forced to quarantine hours after their wedding. This came to light on Tuesday when Dulhan's brother-in-law, who was involved in the wedding ceremony, was found to be Corona positive on Tuesday. As soon as the wedding ceremony was over, it was found that the report of this man from Delhi was married to Corona positive. . As a result, not only the new couple, but more than 95 relatives of both the families and those who met them also had to quarantine.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कई शादियां टल चुकी हैं, वहीं, अनुमति मिलने के बाद कई जगह शादियां हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुई एक शादी में उस समय हड़कंप मच गया. जब दिल्ली से साली की शादी में शामिल होने आया जीजा कोरोना पॉजिटिव निकला. लड़की के जीजा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर से बाराती और घराती दोनों पक्षों में अफरा-तफरी मच गई. साली की जयमाला की रस्म के बीच दुल्हन के जीजा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से खलबली मच गई। प्रशासन ने दूल्हा दुल्हन समेत करीब 95 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.
#MadhyaPradesh #Coronavirus #ChhindwaraCoronavirus