Political enthusiasts have started intensifying due to the rising figures of corona infection in the country and the relaxation in lockdown. On the issue of migrant workers and farmers facing lockdown, Congress is agitating on virtual media platform to surround the Narendra Modi government. On the issue of migration of migrant laborers, the interim president of Congress Sonia Gandhi has once again targeted the Center. Sonia Gandhi has requested that the Modi government open treasures for the workers. With this, Sonia Gandhi also demanded to give 7500 rupees per month to every family for 6 months.
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों और लॉकडाउन में मिली ढील के चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी श्रमिकों और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए वर्चुअल यानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आंदोलन कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के पलायन के मसले पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने गुहार लगाई है कि मोदी सरकार मजदूरों के लिए खजाना खोले. इसके साथ ही सोनिया गांधी ने हर परिवार को 6 महीने तक 7500 रुपये प्रति माह देने की भी मांग की.
#CongressOnlineProtest #SoniaGandhi #oneindiahindi