Coronavirus Vaccine बनाने में जुटे देश के 30 Groups, 20 ग्रुप का काम प्रगति पर | वनइंडिया हिंदी

Views 3.8K

Preparation of vaccine to fight the corona virus is progressing rapidly. On Thursday, the Ministry of Health held a press conference on Thursday about vaccines and medicines to protect the corona virus in the country. Professor K Vijay Raghavan, Chief Scientific Advisor to the Government of India said that there are 30 groups in the country who are trying to make Corona vaccine.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्‍सीन की तैयार करने का काम तेजी से काम चल रहा है. गुरुवार को स्‍वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से बचाव लिए वैक्सीन और दवाइयों को लेकर गुरुवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के विजय राघवन ने कहा देश में 30 ग्रुप हैं जो कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये बहुत रिस्की प्रॉसेस है. दुनिया में बहुत सारे लोग वैक्सीन की बात कर रहे हैं, लेकिन ये पता नहीं है कि किसकी वैक्सीन प्रभावी होगी. अगर वैक्सीन वेस्ट हो जाती है तो नुकसान भी होता है.

#Coronavirus #Vaccine #oneindiahindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS