गोंडा एक कलयुगी बेटे ने मां और बेटे के संबंधों को तार-तार करते हुए डंडे से पीट-पीटकर अपने मां की हत्या कर दी । जब मां की मौत हो गई तो वह मौके से फरार हो गया । पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी बेटे की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामला जनपद के नगर पंचायत परसपुर के कस्बा के गांव ललक नारायण पुरवा का है। यहां के निवासी संजय शुक्ला पुत्र रामसमुझ ने अपनी माँ की बुधवार की देर रात्रि पीट पीटकर हत्या कर दी तथा घर से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि संजय शराब का आदी था। आए दिन वह परिवार के लोगों से मारपीट किया करता था। यही नहीं वह कई बार अपनी पत्नी को भी मारने की कोशिश कर चुका था। साथ ही अगर कोई बचाने के लिए आगे आता था,तो वह फरसा तलवार लेकर उसी को मारने दौड़ पड़ता था। इसी डर से कोई बचाने के लिए आगे नही आया। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात्रि वह शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा तथा परिजनों के साथ गाली गलौज करने लगा। उसने पहले बच्चों को मार मारकर भगाया फिर उसके बाद मां को डंडे से पीटना चालू कर दिया। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह अपनी बुजुर्ग मां को तब तक पीटता रहा जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर नहीं पड़ी ।