Domestic airline has also started after trains between Corona virus lockdown. However, many passengers traveling by train and flight have been found to be Corona positive, for which the Karnataka government has taken a big decision. The Karnataka government has limited the number of passengers coming from the five states most affected by Corona. The state government has made it clear. There is no restriction on flights coming from five states.
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ट्रेनों के बाद घरेलू विमान सेवा भी शुरू हो गई है. हालांकि ट्रेन और फ्लाइट में यात्रा करने वाले कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसको लेकर कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक सरकार ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया है. राज्य सरकार ने साफ किया है. पांच राज्यों से आने वाली फ्लाइट पर कोई रोक नहीं लगाई गई है.
#KarnatakaGovt #Lockdown #Covid19