लद्दाख से लगी सीमा पर 5000 सैनिक तैनात कर चीन ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश तो जरूर की, लेकिन अब वह चारों ओर से घिरता दिखाई दे रहा है।
#Ladakh #HongKong #Ladakh
Corona से जंग के बीच अमेरिकी संसद ने पश्चिमी शिंजियांग क्षेत्र में उइगर एवं जातीय अल्पसंख्यकों पर नृशंस चीनी कार्रवाई को लेकर अपना रुख कड़ा करने के समर्थन में मतदान किया है।
सदन में बुधवार को पारित द्विदलीय विधेयक में अल्पसंख्यकों को नजरबंद रखने में शामिल चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात की गई है।
इस विधेयक को सीनेट में पहले की पारित किया जा चुका है और अब इसे कानून में बदलने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर की आवश्यकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह कहा था कि वे इस विधेयक पर पूरी गंभीरता से विचार करेंगे।
संसद में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट- दोनों पाटियों के सदस्यों ने विधेयक के समर्थन में मतदान करते हुए इसे 1 के मुकाबले 413 मतों से पारित कर दिया।
उधर हांगकांग में भी चीन को लेकर भारी नाराजगी है। हांगकांग में भी लोगों को चीन को चुनौती पेश करते हुए हिंसक प्रदर्शन किए।
हांगकांग में चीन की नीतियों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी हैं।
इतना ही नहीं दुनिया के प्रमुख देशों ने आर्थिक मोर्चे पर भी चीन को घेरा शुरू कर दिया है। दुनिया के प्रमुख देश कोरोना को चीन की ही साजिश मानते हैं।